निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन 2023 (Nikshay Poshan Yojana in Hindi)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(Nikshay Poshan Yojana in Hindi ,Nikshay Poshan Yojana Online Registration,) निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन 2023 ,जांच स्थिति, योजना लाभार्थी, पंजीकरण, योजना उद्देश्य, लॉगिन, योजना प्रारंभ तिथि,


जनकल्याण के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा असहाय लोगों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जाती हैं, उन्हीं योजनाओं में से एक योजना “निक्षय पोषण योजना 2023” है, यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, और यह एक सरकारी योजना है , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना के माध्यम से टीबी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को ₹500 की धनराशि प्रदान की जाएगी, जो की हर महीने आर्थिक मदद के रूप में पीड़ित व्यक्ति को प्रदान की जाएगी , इस योजना के अंतर्गत भारत के 13 लाख टीबी के मरीजों को शामिल किया जाएगा ।

निक्षय पोषण योजना 2023 (Nikshay Poshan Yojana in Hindi)

निक्षय पोषण योजना क्या है :-

निक्षय पोषण योजना यह योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है। जिसके अंतर्गत जो कोई टीवी से ग्रसित व्यक्ति है। उसे अपने इलाज और खानपान के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक सहयोग राशि प्रदान की जाएगी, जोकि टीवी ग्रसित रोगी के अकाउंट में जमा हो जाएगी, वह सहयोग राशि है, ₹-500 मासिक टीवी ग्रसित रोगियों के लिए सरकार के द्वारा एक अच्छी पहल है।

निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य :-

टीबी एक जानलेवा बीमारी है। जो कि एक दूसरे के संपर्क से फैलती है, और इसका 6 महीने का खुराक होता है। 6 महीने का खुराक पुरा ना होने पर टीबी बिगड़ जाता है। और भी बड़ा रूप धारण कर लेता है, टीबी रोग से ग्रसित सभी रोगियों को सही समय पर दवाई और सही खानपान की व्यवस्था मिल सके, इसलिए केंद्र सरकार ने “निक्षय पोषण योजना” के द्वारा टीबी से ग्रसित रोगियों को ₹-500 मासिक की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। जिससे कि 13 लाख से ज्यादा मरीजों को सेवा दी जा सके। यही निक्षय पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य है।

निक्षय पोषण योजना के लाभ/विशेषताएं :-

  • (1) रोगी का जैसे ही डीटीओ के द्वारा यूजर आईडेंटिफाइड एस यूनिक का स्टेटस अपलोड किया जाएगा तभी तक योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले मरीजों को फायदा मिलता रहेगा
  • (2) केंद्र सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत ट्यूबरक्लोसिस से संबंधित मरीजों को जो की बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें उनके खानपान में सुधार के लिए ₹500 की सहयोग राशि उनके बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा डायरेक्ट डलवाई जाएगी।
  • (3) यह सहयोग राशि ₹500 की रोगी को तब तक मिलेगी। जब तक ट्यूबरकुलोसिस ठीक नहीं हो जा, या फिर मरीज के स्वास्थ्य में काफी अच्छा बदलाव नहीं हो जाता हैं।
  • (3) टीबी से ग्रसित मरीज को नोटिफिकेशन के समय ₹-1000 की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
  • (4) नोटिफिकेशन के समय एक हजार की सहयोग राशि के पश्चात ट्यूबरक्लोसीस की ट्रीटमेंट के लिए 56 दिन के बाद प्रत्येक महीने 500 की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी
  • (5) केंद्र सरकार की योजना में ट्यूबरकुलोसिस से संबंधित 13 लाख से अधिक मरीजों को शामिल किया जाएगा
  • (5) निक्षय पोषण योजना में शामिल होने के लिए आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीयन और नामांकन करवा सकते हैं।
  • (6) पीड़िता को प्राप्त होने वाली पैसों का विवरण 167 दिन पूरा होने के बाद बंद कर दिया जाएगा। अगर पेशेंट का इलाज 167 दिन के बाद भी चल रहा है। तो ऐसा होने पर इससे संबंधित डिपार्टमेंट को सूचित करना आपके लिए आवश्यक होगा।
  • (7) केंद्र सरकार द्वारा विशेष लाभ कि जो लोग दूर-दराज के रहने वाले हैं उनको सरकार आवागमन के लिए साडे ₹700 की सहयोग राशि प्रदान करेगी।
  • (8) इस योजना के अंतर्गत उपचार में जो लोग सहायक होंगे। उनको 1000 से लेकर 5000 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जिस किसी पीड़ित के पास बैंक बैंक अकाउंट नहीं है वह दूसरे का अकाउंट नंबर भी दे सकता है यह सभी बहुत सारी योजनाओं में से एकलौती योजना है जिसमें सुविधा दी गई है

निक्षय पोषण योजना पात्रता :-

  • (1) निक्षय पोषण योजना के पात्र वह होंगे जोकि टीबी नामक बीमारी से ग्रसित होंगे।
  • (2) इस योजना के पात्र वह लोग होंगे। जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया होगा और सरकारी सूची में इनका नाम दर्ज किया गया होगा।
  • (3) ऐसे लोग जिनका ट्यूबरकुलोसिस का इलाज पहले से चल रहा हो। वह लोग भी आवेदन कर सकेंगे।

निक्षय पोषण योजना दस्तावेज :-

  • (1) टीबी विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ आवश्यक मेडिकल प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • (2) टीबी से ग्रसित रोगी को अपना आवेदन पत्र भी जमा करना होगा।
  • (3) बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए
  • (4) आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • (5) फोन नंबर
  • (6) ईमेल आईडी

निक्षय पोषण योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Nikshay Poshan Yojana Online Registration) :-

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में गूगल पर जाकर टाइप करना है nikshay.in
  • अब आप के सामने एक पेज (होम पेज) खुलेगा जहां पर आप सभी को New Health Facility Registration पर क्लिक करना है ।
  • अब आप New Health Facility Registration के पेज पर आ जाएंगे इस स्टेप में आप को सभी लाला बॉक्स को भरना अनिवार्य है , (1) Select Facility Level पर Hospital/Clinic/Nursing Home etc.(Multi) का चुनाव करना है,(2) (State) के बॉक्स पर अपना संभाग और (3) District के बॉक्स पर अपना जिला भरना है साथ ही अपने निजी सामूदायिक स्वास्थ केंद्र का चुनाव करना है ।
  • Profile:- में आप को लाभार्थी (मरीज) का नाम और बाकी जानकारियों को भर लेना है , ध्यान रहे यदि आप के पास Government Regitration नंबर नहीं है ,तो आप इस बॉक्स को खाली छोड़ देना है ।
  • service Provided:- यहां पर आप को उन सभी को yes करना है जिसका आप लाभ लेना चाहते हैं इसके अलावा आप बाकी सभी बॉक्स को No कर दें इसके बाद I’m not a Robot पर ✅ चेक करके CONTINUE पर क्लिक करना है ।
  • OTP/Password :- अब के द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आया होगा जिसे भरकर सबमिट पर क्लिक करना है, यदि किसी कारण आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रार्थना हुए हो इस स्थिति में आप Resend OTP कर सकते हैं, OTP भरने के बाद आप को अपना पासवर्ड बना लेना है ।

निक्षय पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर :-

आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर :- 1800116666

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment