रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन (Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply 2023)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

युवा को कुशल बनाना, देश को आगे बढ़ाना | रेल कौशल विकास योजना | Rail kaushal Vikas Yojana Online Apply 2023 | rail kaushal vikas yojana last date | rail kaushal vikas yojana training centre | rail kaushal vikas yojana official website

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : देश के बेरोजगार युवाओं के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा एक मुहिम चलाया जा रहा है, जिसका नाम “रेल कौशल विकास योजना–RKVY” रखा गया है, इस योजना के माध्यम से रेलवे मंत्रालय देश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग देकर रोजगार प्रदान करती है,

यदि आप अभी एक शिक्षित युवा है, एवं आपके पास रोजगार नहीं है, तो यह योजना आपके लिए ही है, रेलवे मंत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही इसलिए योजना का लाभ आपको अवश्य लेना चाहिए, रेलवे प्रशिक्षण के साथ आप सभी युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply 2023, रेल कौशल विकास योजना
रेल कौशल विकास योजना 2023

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 – Highlight Key Points

1.भारतीय संगठन (Recruitment Organization)भारतीय रेल (Indian Railway)
2.पाठ्यक्रम की अवधि कितनी है (Duration Of Course)18 दिन
3.पात्रता (Eligibility)10वीं पास
4.उम्र (Age)18 से 35 साल
5.प्रशिक्षण स्थान (Training Location)सभी रेलवे मंडल (निकटतम मंडल भी) (All Railway Division (Also Nearest Division))
6.अंतिम तिथि (Last Date Apply)20 जून 2023
8.मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि (Merit List Release Date)21 जून 2023
9.ट्रेनिंग सेंटरसंपूर्ण भारतीय स्तर (All India Level)
10.कौन सी योजना के तहत आती हैप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
11.अधिकारिक वेबसाइटrailkvy.indianrailways.gov.in

रेल कौशल विकास योजना क्या है? (Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi)

रेल कौशल विकास योजना एक ऐसी योजना है, जो कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आती है, रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से देश के युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे,

इस योजना का संचालन भारत देश के रेल मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है, योजना के माध्यम से देश के लगभग 50,000 पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को 100 घंटों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, कौशल प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से युवा रोजगार प्राप्त कर सकेंगे

रेल मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया निशुल्क ट्रेनिंग नोटिफिकेशन

रेल कौशल विकास योजना के लिए रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, 7 जून 2023 से देश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं,

योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2023 रखी गई है, योजना के तहत आवेदन करने वाले देश के सभी उम्मीदवारों को निशुल्क ट्रेनिंग देगी, यह ट्रेनिंग उम्मीदवार के कौशल के आधार पर दिया जाएगा, जितने भी युवा योजना के तहत चुने जाएंगे रेलवे उन्हें जुलाई माह में ट्रेनिंग प्रदान करेगी।

रेल कौशल विकास हेतु पात्रता के मापदंड

  • आवेदन करता का भारत देश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • आवेदन करने के लिए युवक की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच की होनी अनिवार्य है
  • आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए
  • योजना में युवा वर्ग को दसवीं कक्षा के मेरिट के अनुसार, एवं ट्रेड विकल्प के अनुसार चुना चाहेगा
  • अभ्यार्थी रेलवे विभाग में किसी भी प्रकार का नौकरी पाने के लिए दावा नहीं कर सकता है
  • प्रशिक्षण हेतु 75% उपस्थिति होना आवश्यक है
  • 100 घंटे अथवा 3 सप्ताह तक प्रशिक्षण की अवधि निर्धारित की गई
  • प्रशिक्षण के पश्चात सभी अभ्यार्थियों का लिखित रूप से परीक्षा लिया जाएगा, जिस पर कम से कम 55% साथ ही प्रैक्टिकल में 60% लाना अनिवार्य है
  • रेल कौशल विकास योजना पूरी तरह से निशुल्क है, लेकिन अभ्यार्थी को अपने रहने एवं खाने का खर्चा स्वयं ही उठाना होगा
  • योजना के माध्यम से केवल प्रशिक्षण दिया जाएगा, लेकिन किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा

रेल कौशल विकास योजना में शामिल किए गए ट्रेड

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर
  • एवं अन्य ट्रेड रेल कौशल विकास योजना के तहत शामिल किए गए हैं

आवश्यक दस्तावेज (Rail Kaushal Vikas Yojana required documents list)

  • Photograph And Signature.
  • Medical Certificate.
  • ₹10 Stamp Paper.
  • 10th Class Mark Sheet.
  • 10th Class Certificate (अगर मार्कशीट में जन्मतिथि नहीं है).
  • Aadhaar Card /Bank Passbook/Ration Card/PAN Card.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Rail Kaushal Vikas Yojana Registration Online)

Step 1. Account Sign Up

  • योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के पश्चात आपको आवेदन (Apply Here) के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपको नीचे आना है यहां पर एक ऑप्शन मिलता Don’t Have Account Sign Up आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने योजना का Sign Up For Trainees वाला पेपर खुल जाएगा, इस पेज पर आपको मांगी गई आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी है जैसे :- First Name ,Middle Name, Last Name, Email, Mobile No, Date Of Birth, Aadhaar No, इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है, और पासवर्ड कंफर्म करना है, जिसके लिए आपको दो बॉक्स देखेंगे, Password, Confirm Password इसके बाद आपको Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Sign Up For Trainees लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसके बाद आपके ई-मेल पर रेल कौशल विकास का एक वेरिफिकेशन मेल आया होगा, इस मेल पर आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है, जिससे आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा

Step 2. Account Log in

  • अब आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर Sign In कर सकते हैं,
  • साइन इन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Sign in/Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Sign in का पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना ईमेल आईडी पर करना है एवं, जो पासवर्ड आपने बनाया था वही पासवर्ड यहां पर दर्ज करना है, इसके बाद आपको कैप्चर भरकर Log in के विकल्प पर क्लिक करना है
  • लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करते ही, आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे, एवं यह आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ले जाएगा

Step 3. Complete your profile

  • अब आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Apply here/आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपने जो अपना प्रोफाइल बनाया हुआ है, उस प्रोफाइल को कंप्लीट करना होगा, जिसके लिए आपको, Complete your profile के लिंक पर क्लिक करना है
  • अब आपको Personal/Education/Address/Upload के विकल्प दिखाई देंगे, आपको एक-एक करके सभी विकल्पों को भर लेना है, Upload वाले विकल्पों पर आपको फोटो अपलोड करना होगा, साथ ही अपना सिग्नेचर अपलोड करना होगा
  • इस प्रकार आपका प्रोफाइल कंप्लीट हो जाएगा

ऑनलाइन आवेदन (Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply)

  • अब आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दोबारा से पहले जाना है
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Here के विकल्प पर क्लिक करना है
  • और आपके सामने आवेदन करने का पेज खुलेगा इस पेज पर आपको सबसे पहले Notification No वाले खाली बॉक्स पर RKVY का विकल्प चुनना होगा
  • अपना राज्य चुने State
  • Institute Name चुने
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Institute Address और Contact Information प्राप्त हो जाएगा
  • नीचे आपको Available Training Schedules भी मिल जाएगा जिस पर आपको Trade एवं Apply Now का विकल्प दिखेगा आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको नीचे में एक ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर Already Have Account? लिखा हुआ होगा ठीक इसी विकल्प के सामने आपको Sign In का विकल्प दिखेगा आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने RAIL KVY Sign In का पेज खुल जाएगा आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड, एवं कैप्चर भरकर Log in कर लेना है
  • Log in के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे, एवं आपका नाम भी आ जाएगा
  • आपको फिर से Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है, एवं Submit के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको पीडीएफ डाउनलोड कर लेना है,
  • योजना में आवेदन के पास, अपने ईमेल को बार-बार चेक करते रहे, क्योंकि आपके ईमेल पर समय-समय पर आवेदक से संबंधित अपडेट प्रदान की जाएगी
होम पेजयहां से जाएं
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन करें
टेलीग्राम ग्रुपज्वाइन करें
यूट्यूब चैनलसब्सक्राइब करें

FAQ

Q – रेल कौशल विकास योजना में आवेदन की तिथि क्या है?

रेल कौशल विकास योजना में आवेदन की तिथि 7 जून 2023 को रखी गई है

Q – rail kaushal vikas yojana last date

रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2023 रखी गई है

Q – रेल कौशल विकास योजना में आयु कितनी होनी चाहिए?

रेल कौशल विकास योजना में आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment