Google Bard Kya Hai In Hindi : How to Use Google Bard Ai, Google Bard vs Chat GPT – 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम जानेंगे की गूगल बार्ड क्या है? (Google Bard Kya Hai In Hindi) OpenAI के ChatGPT की बड़ी सफलता के बाद अब , Google के द्वारा भी स्वयं का AI चैटबॉट, बार्ड जारी कर दिया गया है। इसलिए इसमें वह सभी जानकारियां हैं जो आपको अवश्य जानना चाहिए। How to Use Google Bard Ai, Google Bard vs Chat GPT .

Google Bard Kya Hai In Hindi: How to Use Google Bard Ai, Google Bard vs Chat GPT - 2023
Google Bard Kya Hai In Hindi

Google क्या है?

मुख्य रूप से BackRub के नाम से जाना जाता है, गूगल एक सर्च इंजन है जिसे लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) के द्वारा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सन 1996 में एक रिसर्च के तौर पर बनाया गया था, जिसमें BackRub के द्वारा इंटरनेट पर फाइलों को आसानी से ढूंढा जा सके, कुछ समय के बाद लैरी पेज एवं सर्गेई ब्रिन ने अपने सर्च का नाम बदलने का फैसला लिया, जिसे उन्होंने गोगोल (Gogol) शब्द से प्रेरित होकर BackRub से नाम बदलकर Google रख दिया, इस कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित है।

google.com डोमेन 15 सितंबर 1997 को रजिस्टर की गई थी, जिसकी कंपनी 4 सितंबर 1998 में निगमित हुई थी।

Bard शब्द का अर्थ क्या है?

वैसे तो बार्ड पेशेवर कहानीकार (प्रोफेशन स्टोरी टेलर) की तरह है, जो की विभिन्न जानकारियां लोगों तक अपने कहानी के माध्यम से शेयर करता है, चाहे वह किसी भी इतिहास से संबंधित जानकारी हो, या फिर भूगोल से संबंधित जानकारी हो, जिसमें संगीत भी शामिल किया गया है, इसी वजह से इसे Google AI Bard नाम दिया गया है।

गूगल बार्ड क्या है? (Google Bard Kya Hai In Hindi)

What is Google Bard? :- “गूगल बार्ड” गूगल का ही एक एक नया प्लेटफार्म है, बार्ड गूगल की संवादात्मक, प्रायोगिक एवं एक प्रकार की एआई चैट सेवा है, जो की बिल्कुल Chat GPT की तरह कार्य करता है, यदि गूगल का कोई भी उपयोगकर्ता गूगल बार्ड कोई प्रश्न पूछता है तो यह वेब से संपूर्ण जानकारी इकट्ठी करके उपयोगकर्ता को प्रदान करेगा।

गूगल बार्ड एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी एवं PaLM टेक्नोलॉजी दोनों पर कार्य करने वाला लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है, AI टेक्नोलॉजी के पास खुद से सोचने एवं समझने की क्षमता होती है, यह स्वयं के सूझबूझ से कार्य करती है, PaLM टेक्नोलॉजी जिसका उपयोग गूगल Google Bard में किया गया है, इस टेक्नोलॉजी का अविष्कार गूगल ने 2017 में ही कर लिया था।

जिस प्रकार Chat GPT अपने उपयोगकर्ता के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अपने हिसाब से देता है, ठीक उसी प्रकार Google Bard भी इंटरनेट पर पहले से मौजूद विभिन्न जानकारियों को खुद से एनालाइज करके कुछ ही सेकंड में अपने उपयोगकर्ता को अपने हिसाब से जवाब देता है,

वैसे तो Chat GPT एवं Google Bard दोनों में बहुत ही अंतर है क्योंकि, Chat GPT एक AI लैंग्वेज मॉडल है, जो कि GPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, इस टेक्नोलॉजी का पूरा नाम (Generative Pre-trained Transformer) है,

वहीं Google Bard अलग ही टेक्नोलॉजी LaMDA Technology का उपयोग करता है, LaMDA का पूरा नाम (Language Model for Dialogue Application) है। जानकारी के लिए बता दें की Dialogue Application के लिए LaMDA भाषा बनाई गई है, यह एक नई टेक्नोलॉजी है, जिसका उपयोग करके गूगल बार्ड बनाया गया है।

गूगल के अन्य प्रोडक्ट ओर सर्विस

  • Android
  • Google Alerts
  • Google AdSense
  • Google Ads
  • Google Ad Manager
  • Google Analytics
  • Google App Engine
  • Google Assistant
  • Google Blog
  • Google Books
  • Blogger
  • Google Cloud
  • Google CSE (Custom Search Engine)
  • Google Chrome
  • Chromebook
  • Chrome OS
  • Google Classroom
  • Google Calendar
  • Google Data Liberation Front
  • Google Developer
  • Google Domains
  • Google Daydream View
  • Google Duo
  • Google Docs
  • Google Drive
  • Google Earth
  • Google Fiber
  • Google Forms
  • Google Fonts
  • Google Fuchsia
  • Gmail
  • Google Glass
  • Google Groups
  • Google Homepage
  • Google Google Home
  • Google Images
  • Google Keep
  • Google Lens
  • Google Meet
  • Google Mail
  • Google My Maps
  • Google Maps
  • Google Moon
  • Google News
  • Google Now
  • Google Nest
  • Google Ngram Viewer
  • Google Photos
  • Google Play Music
  • Google PatentsGoogle Patents
  • Google Pixel
  • Google Scholar
  • Google Sheets
  • Google Sites
  • Google Search Console
  • Google SMS
  • Google Shopping
  • Google Slides
  • Google Street View
  • Google Takeout
  • Google Translate
  • Google Tag Manager
  • Google Trends
  • Google Voice
  • Google Video
  • Google Workspace
  • Google Wallet
  • Google.org
  • YouTube
  • My Activity
  • Waze
  • Wing
  • Quick, Draw!
  • WebP
Join for Latest Job And Government Schemes Update
होम पेजयहां से जाएं
अधिकारिक वेबसाइटयहां से जाएं
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन करें
टेलीग्राम ग्रुप्सज्वाइन करें

FAQ google bard kya hai in hindi

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment