State Bank Zero Balance Account Opening Online Process : घर बैठे 0 बैलेंस अकाउंट के साथ SBI में अपना खाता खोलें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

State Bank Zero Balance Account Opening Online 2023 : यदि आपका भी State Bank of India में खाता नहीं खुला है, और आप भी SBI में अपना खाता खोलना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, क्योंकि इस लेख में दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद, आप SBI शाखा में जाए बिना ही घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से State Bank Zero Balance Account खोल पाएंगे, कृपया इस लेख में बताई गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, एवं बताए गए सभी स्टेट्स को फॉलो करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खोलें।

State Bank Zero Balance Account Opening Online Process 2023
State Bank Zero Balance Account Opening Online Process 2023

लेख के अंत में आपको क्विक लिंक्स उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि आपको इसी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारियां नोटिफिकेशन के द्वारा प्राप्त हो सकेगा।

[ State Bank Zero Balance Account Opening Highlights ]

[1].बैंक का नामState Bank of India [SBI]
[2].प्लेट किस बारे में हैState Bank Zero Balance Account Opening Online
[3].आवेदन करने का मोडऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
[4].ई-केवाईसी मोडVideo E-KYC
[5].एप्लीकेशन का नामYONO एप्लीकेशन

State Bank Zero Balance Account क्या है?

जीरो बैलेंस खाता एक ऐसा खाता है जिसमें खाता धारक को इस खाते में किसी भी प्रकार की मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है, इसका अर्थ है कि यह खाता केवल उन लोगों के लिए है जोकि अपने खाते में नियमित रूप से पैसे जमा करने में असमर्थ है, लेकिन उन्हें बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता होती है।

ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खाते का अर्थ है, कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है, जिसके लिए व्यक्ति को किसी भी प्रकार के कागजी कार्य (Paper Work) करने की आवश्यकता नहीं होती है, और ना ही खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देना होता है, यह पूरी तरह से निशुल्क होता है, इस खाते में आपको अपने खाते से जुड़े सभी बैंकिंग सुविधाओं व बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने का सुविधा दिया जाता है।

State Bank Zero Balance Account के क्या लाभ हैं?

  • भरोसेमंद :- आपको पता ही है की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक भरोसेमंद बैंक है, यदि आप स्टेट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं, तो उस खाते में आपको बैंक द्वारा सभी सुविधाएं दी जाती है।
  • मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता नहीं :- जीरो बैलेंस अकाउंट के खाताधारक को मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है, इस वजह से आपको कभी भी परेशानी नहीं होती है वो भी जब आप पैसे जमा नहीं कर पाते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की सुविधा :- जीरो बैलेंस खाता धारक व्यक्ति को बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग खाताधारक अपने जीरो बैलेंस खाता में पैसा जमा करने के बाद पैसे निकालने के लिए कर सकता है, इसके अलावा खाताधारक इंटरनेट एवं मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी अपने खाते के सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकता है।
  • बैंकिंग सेवाओं का नि:शुल्क उपयोग :- Zero Balance Account धारक व्यक्ति को उसके खाते से जुड़े बैंकिंग सेवाओं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, जिससे व्यक्ति अपने खाते से संबंधित सभी सेवाओं का निशुल्क उपयोग कर सकता है, जैसे :- ऑनलाइन चेक बुक, पैसे ट्रांसफर करना, बैंक स्टेटमेंट आदि।
  • वित्तीय सहायता की सुविधा :- State Bank Zero Balance Account फोल्डर आसानी से बैंक की वित्तीय सहायता का उपयोग बड़े ही आसानी से कर सकता है, जैसे :- आधार लिंक करने की सुविधा, ओवरड्राफ्ट की सुविधा, निशुल्क लोन की सुविधा।
  • पर्सनल बैंकिंग :- जो भी व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जीरो बैलेंस खाताधारक होता है, वह ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग अपने समय अनुसार कर सकता है, जिसके लिए किसी भी प्रकार से समय की पाबंदी नहीं लगाई गई है, इस सुविधा के उपयोग के लिए खाता धारकों को बैंक अथवा बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, खाताधारक घर बैठे ही इस सेवा का उपयोग कर सकता है।
  • सुरक्षित एवं आसान :- State Bank Zero Balance Account खोलने की चीता एकदम आसान है, एवं सुरक्षित भी है, खोलने के लिए व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही खाता खोल सकता है, साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट, की सुरक्षाएं बढ़ा दी गई है, जिससे की खता भी सुरक्षित रहता है।
  • सरल पेमेंट :- SBI Zero Balance Account का उपयोग खाताधारक अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट अथवा अन्य किसी डिजिटल वेबसाइटों पर भी उपयोग कर सकता है, इससे आप ऑनलाइन माध्यम से खरीददारी भी कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से शुल्क रहित खाता खोल सकता है, इस खाते में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं होता लेकिन फिर भी आप इसमें खाता खोल सकते हैं , यह खाता उन व्यक्तियों के लिए लाभकारी है जो कि किसी भी प्रकार की राशि जमा नहीं कर सकते हैं, इस खाते को खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट अथवा पासबुक
  • ऐड्रेस प्रूफ (पता प्रमाण पत्र) आदि।

State Bank Zero Balance Account Opening Online Process

  1. स्टेट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन ऑनलाइन प्रोसेस के लिए सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन के Google Play Store पर चले जाना है।
  2. आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Yono SBI लिखकर सर्च करना है।
  3. अब आपके सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का Yono Aap दिखेगा।
  4. आपको Yono Aap इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना है।
  5. जैसे ही आप Yono Aap को इंस्टॉल कर लेंगे, तो आपके सामने YONO Registration का पेज खुलेगा, जिस पर Pleas select to proceed लिखा दिखाई देगा, इसके नीचे आपको दो और विकल्प दिखाई देंगे (1) Existing SBI Customer और (2) New to SBI.
  6. इन दोनों विकल्पों में से आपको दूसरा वाला विकल्प चुनना है जिस पर New to SBI लिखा हुआ है।
  7. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Without Branch Visit के विकल्प पर क्लिक करना है।
  8. अब फिर से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Open a Digital Savings Account without Branch Visit लिखा दिखाई देगा, इस पेज पर आपको एक चेक करने का बॉक्स दिखेगा जिस पर I want to open a salary account लिखा हुआ दिखाई देगा, इस बॉक्स को आपको चेक कर देना है।
  9. नीचे आपको Submit के बटन दिखेगा आपको इस बटन पर क्लिक करना है।
  10. इस स्टेप में आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुलेगा, यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
  11. आपको एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक पढ़कर स्टेप बाय स्टेप भरना है।
  12. इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं, जोकि प्रिंटर द्वारा स्कैन किए गए होंगे।
  13. आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको अपना Video E-KYC करना है, इसे सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद आपको बैंक अकाउंट खोजने का मैसेज मिलेगा।

इस प्रकार आप घर बैठे बिना किसी भाग दौड़ के State Bank Zero Balance Account खोल पाएंगे।

[1].होम पेजयहां से जाएं
[2].व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन करें
[3].टेलीग्राम ग्रुपज्वाइन करें
[4].आधिकारिक वेबसाइटwww.onlinesbi.sbi

FAQ : for State Bank Zero Balance Account 2023

  1. क्या State Bank Zero Balance Account में पैसे जमा करने पर ब्याज मिलता है?

    जी नहीं कोई भी खाता धारक जिसके पास State Bank Zero Balance Account है, उसे किसी भी प्रकार के राशि अपने खाते में जमा करने पर बैंक के द्वारा ब्याज के रूप में नहीं दिया जाता है।

  2. क्या State Bank Zero Balance Account खोलने पर जमा करने पड़ते हैं?

    जी नहीं यदि आप स्टेट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं तो आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, यह पूरी तरह से निशुल्क सेवा है।

  3. स्टेट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट मोबाइल के माध्यम से खोला जा सकता है?

    जी हां कोई भी व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक एप्लीकेशन YONO Aap से घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से State Bank Zero Balance Account खोल सकता है।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment