VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई 2023 (CSC Certificate Download Kaise kare)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(CSC Certificate download kaise kare) सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें /लाभ एवं विशेषताएं/ पात्रता सीएससी भीएलई सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई लॉगइन एंड वेरीफाई (Benefits and Features, Eligibility, CSC VLE Certificate Online Apply, Login & Verify)

दोस्तों सीएससी सेंटर से हम सभी लोग परिचित हैं, सीएससी सर्टिफिकेट किसी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक की उचित पहचान हेतु एक सही तरीका है, सीएससी सर्टिफिकेट प्राप्त होने से पहले कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक के पास CSC आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाता है इसके पश्चात सीएससी सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, जन सेवा केंद्र में (CSC)के ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, और उन संचालक के पास सीएससी आईडी है तो वह सीएससी सर्टिफिकेट घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं, आपके इस डाउनलोड की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है, जिसके माध्यम से आप इस प्रक्रिया को सरलता से कर पाएंगे डाउनलोड से संबंधित संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए विस्तार रूप से इस आर्टिकल को आगे तक पढ़े-

CSC Certificate Download Kaise kare
CSC Certificate Download Kaise kare

VLE सीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई 2023 (हाईलाइट सूची)

आर्टिकल का पूरा नाम “सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड”
किसके द्वारा शुरू की गईCSC SPV ने
लाभार्थी ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE)
उद्देश्यVLE लोगों को उनका CSC सर्टिफिकेट प्रदान करना
लाभ कॉमन सर्विस सेंटर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना
साल2023
प्रक्रिया online
अधिकारिक वेबसाइट यहां उपलब्ध है

CSC Certificate 2023 क्या है

जी हां दोस्तों सीएससी एक सरकारी मान्यता प्राप्त कंपनी बन चुकी है जिसके अंदर सारे लोग VLE के रूप में कार्यरत है, जन सेवा केंद्र सीएससी के माध्यम से हम सभी प्रकार के सरकारी पत्र का आवेदन कर सकते हैं जैसे पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बिजली बिल भुगतान आयुष्मान भारत कार्ड इंश्योरेंस का काम राशन कार्ड आदि ऐसे बहुत से काम कर सकते हैं कॉमन सर्विस सेंटर का सर्टिफिकेट आपके पास होने से सरकारी कार्यों को करने की एक मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र होता है जिससे आने वाले समय में किसी परेशानियों में आप इसे दिखाकर अपने लाइसेंसी होने का प्रमाण पेश कर सकते हैं

सूचना:- सीएससी सर्टिफिकेट के माध्यम से आप बहुत से कार्य को कर सकते हैं केवल ऐसे लोग ही सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं जिनका सीएससी रजिस्ट्रेशन हो चुका है और उनका सीएससी सर्टिफिकेट CSC SPV के द्वारा जारी कर दिया गया है एवं ऐसे संचालक के पास सीएससी आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध हो वही सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का उद्देश्य

ग्राम स्तरीय उद्यमी सीएससी (VLE) संचालकों को सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड 2023 के लिए ऐसे संचालक जिनके पास सीएससी आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध है उन्हें सीएससी सर्टिफिकेट प्रदान कराना इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य है।

CSC Certificate Download करने के क्या फायदे हैं?

  • जिस किसी के पास यदि CSC सर्टिफिकेट होता है, उसे सरकारी कर्मचारियों अथवा पुलिसकर्मियों के द्वारा परेशान नहीं किया जाता है।
  • क्योंकि यह सरकारी संबंधी कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है, इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिसके पास भी सीएससी सर्टिफिकेट होता है वह, अपना सीएससी सर्टिफिकेट दिखा सकता है, जैसे जांच करने वाले कोई आ पता चल जाएगा कि जो काम आप कर रहे हैं, उस कार्य हेतु आपको सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • जिसके पास भी सीएससी आईडी होती है, वह सीएससी सर्टिफिकेट के द्वारा बैंक से लोन हेतु आवेदन भी कर सकते हैं।
  • वे व्यक्ति जिनके पास सीएससी सर्टिफिकेट होता है, उन्हें लोगों के बीच Authorised CSC Operator माना जाता है।
  • जितने भी सेवाएं सीएससी के द्वारा लोगों तक पहुंचाई जा सकती है, फिर सभी सेवाएं आप अपने सीएससी के माध्यम से समस्त नागरिकों तक सभी लाभ पहुंचा सकते हैं।
  • जिनके पास भी सीएससी सर्टिफिकेट उपलब्ध है उन्हें अपने सीएससी सर्टिफिकेट को, अपने कॉमन सर्विस सेंटर के भीतर एवं बाहर में लगा अवश्य कर रखना चाहिए।

CSC Id एवं Password प्राप्त कैसे करते हैं?

यदि आप CSC Id और Password प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन सीएससी रजिस्ट्रेशन करा लेवें, जैसे ही आप सीएससी रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो आपको CSC SPV के द्वारा आपको आपके सीएससी आईडी के लिए अप्रूवल पिया जाता है, यदि आपका सीएससी आईडी अप्रूव कर दी जाती है तो आपके द्वारा प्रदान किए गए ईमेल आईडी पर आपकी सीएससी आईडी एवं पासवर्ड मेल कर दी जाती है, जिसके बाद आप अपना CSC सर्टिफिकेट आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? (Certificate Download Kaise kare)

  • सर्वप्रथम आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार CSC (Ministry of Electronics and Information Technology Government of India) की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in के होम पेज पर चले जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के मैन्यु बार पर आपको माय अकाउंट (My Account) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप माय अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक लॉगइन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर लॉगिन हेतु आपसे आपकी CSC, ID मांगी जाएगी।
  • लॉग इन करने के लिए सर्वप्रथम अपनी सीएससी आईडी दर्ज करें।
  • अब आपको Modality का चुनाव करना होगा, जैसे FINGERPRINT अथवा IRIS
  • इसके बाद जो कैप्चा कोड आपके सामने दिख रहा होगा, वही कैप्चा कोड आपको कैप्चा बॉक्स पर भरना होगा।
  • अब आपको नीचे में एक खाली बॉक्स चेक मार्क करने के लिए विजय गया होगा जिस पर I have state that या अधिक लिखा हुआ दिखाई देगा, इस खाली बॉक्स को चेक करके आपको SUBMIT के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • CSC आईडी के लिए जो आपने E-Mail ID दिया होगा उस ईमेल आईडी पर आपको एक ओटीपी भेजा गया होगा
  • ईमेल में आए इस ओटीपी को दर्ज करने के पश्चात Validate का विकल्प दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करना है
  • ध्यान रहे इस प्रक्रिया को करने हेतु आपको अपने कंप्यूटर से Biometric Device को जोड़ना होगा
  • Validate के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके बायोमेट्रिक मशीन की लाइट जल जाएगी, लाइट जलने के पश्चात, अपना फिंगर रखें एवं मशीन में फिंगर कैप्चर होने तक ठहरे।
  • जब बायोमेट्रिक मशीन पर आपका फिंगर कैप्चर हो जाएगा तो आपके कंप्यूटर पर, आपका सीएससी अकाउंट वाला डैशबोर्ड लॉगिन हो जाएगा।
  • आपको अपने सीएससी अकाउंट के डैशबोर्ड पर Certificate तो फिर कल तो दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब Next के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका सीएससी सर्टिफिकेट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगा, जिसका आप प्रिंटर द्वारा प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

अन्य पढ़ें –

5/5 - (4 votes)

Leave a Comment