पीएम आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई | (Pm awas yojana jharkhand 2023)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pm awas yojana jharkhand, पीएम आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, pradhan mantri awas yojana jharkhand form pdf,pradhan mantri awas yojana gramin Kya Hai (Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline, Application )


भारत सरकार के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को लाभ प्रदान किया जाता है, ताकि वे अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकें, उन्हीं योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है, जिसे वर्ष 2015 में शुरू किया गया, यह योजना इस वर्ष 2023 में भी चलाया जा रहा है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा अनुबंधित किया जा रहा है, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 9 राज्यों के 305 नगरों व कस्बों को शामिल किया गया था।

इस योजना के तहत लाभार्थी को पक्का मकान बनवाने हेतु धन राशि प्रदान की जाएगी , जिससे कि गरीबों को अपने खुद का पक्का मकान बनवाने में सहायता मिल सके और उनके पक्के मकान का सपना पूरा हो सके ।

पीएम आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई | (Pm awas yojana jharkhand 2023)
Pm awas yojana jharkhand 2023

Table of Contents

पीएम आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई | (Pm awas yojana jharkhand 2023)

योजना का नाम क्या हैप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
राज्य का नाम झारखंड
योजना का क्षेत्रसम्पूर्ण भारत देश में (सम्पूर्ण राष्ट्र)
किसके द्वारा चलाया गयाकेंद्रीय सरकार के द्वारा
योजना की शुरुआत25 जून 2015
योजना के लाभार्थीभारत के सभी नागरिक जो EWS,LIG,MIG1 एवं MIG 2 से संबंध रखते हों
उद्देश्यगरीब नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446
सूचना:- पीएम आवास योजना झारखंड 2023 की हाईलाइट सूची!

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 क्या हैं:-

प्रधानमंत्री आवास योजनाकि केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 से चलाई जा रही है ,इस योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान के लिए निश्चित धनराशि प्रदान कर उनके पक्के मकान के कमी व सपने को पूरा करने में सहायता प्रदान की जा रही है, वर्ष 2022-23 के इस बजट में हेमंत सोरेन जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले अन्य घोषणाओं की है ।

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 का उद्देश्य:-

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 से आशय, उन गरीब परिवार एवं पिछड़े वर्ग से है। जो मजदूर पेसे से हैं, एवं जिन्हें दो वक्त की रोटी के लिए जिल्लत झेलना पड़ता है और इस योजना के अंतर्गत वह गरीब नागरिक जिनके पास वाहन घर संपत्ति पूंजी आदि का अभाव होता है उन्हें पीएम आवास योजना झारखंड 2023 द्वारा सहायता राशि प्राप्त कराना जिससे कि हर गरीब के पास अपना खुद का पक्का मकान हो। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

आधिकारिक वेबसाइटpmaymis.gov.in
pmayg.nic.in
rhreporting.nic.in
अनुदान की राशिमैदानी क्षेत्र मकान निर्माण (₹1,20,000) /
पहाड़ी क्षेत्र मकान निर्माण (₹1,30,000)
संबंधित विभागभारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय
लागू तिथि(शहरी PMAY-U 30 सितंबर वर्ष 2022 तक)
(ग्रामीण PMAY-G 31 मार्च वर्ष 2024 तक)
वर्ष के अनुसार मकान निर्माण की सम्पूर्ण जानकारीrhreporting.nic.in

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 के लाभ और विशेषताएं

  • प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके पास पक्के मकान नहीं है उन्हें ,पक्के मकान के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दी जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है ताकि इससे लाभार्थी इस योजना का सम्पूर्ण लाभ ले सके ।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत जितने भी मकान बनेंगे उन्हें स्वच्छ भारत योजना से भी जोड़ा गया है जिसमें सौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की राशि स्वच्छ भारत योजना के तहत प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना से लाभान्वित होने वाले नागरिक, बिना किसी ब्याज दर के ₹70,000 तक का कर्ज भी प्राप्त कर सकता है, और इस कर्ज को किश्तों में चुका सकता है ।
  • इस योजना के अंतर्गत पहले जितने भी मकान बनाए जाते थे वे 215 स्क्वायर फीट के बना करते थे जिसे बढ़ा कर अब 270 स्क्वायर फीट कर दिया गया है ।

PM आवास योजना कौन कौन पात्र है?:-

  • पीएम आवास योजना झारखंड के अंतर्गत आवेदक की आयु सीमा 21 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • इस योजना से लाभान्वित होने वाले नागरिक, भारतीय एवं इस योजना के अंतर्गत झारखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना के अनुसार जिसके पास स्वयं का पक्का घर होगा, वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • इस योजना के अनुसार जिनके पास स्वयं की गाड़ी वाहन होगी, वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • (1) आवेदक का आधार कार्ड!
  • (2) राशन कार्ड!
  • (3) इस योजना से पहले किसी और आवास योजना से लाभान्वित ना होने का प्रमाण पत्र!
  • (4) पटवारी या ग्राम सेवक की रिपोर्ट हो!
  • (5) लाभार्थी के पास वाहन ना होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • आवेदक का दो फोटो कॉपी

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 में आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप अधिकारिक वेबसाईट पर चले जाएं ।
  • अधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आप को citizen assessment का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन के अंदर 3 और ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं ।
  • इन सभी विकल्पों में से आप जिस भी कैटेगरी में आते हैं उसके अनुसार अपना सही विकल्प चुनें ।
  • ऐसे व्यक्ति जो की Slum इलाके से हैं वे for slum dwellers के विकल्प को चुनें ।
  • ऐसे व्यक्ति जो Slum इलाके के रहने वाले न हों उनको benefit under other 3 components के विकल्प को चुनना होगा ।
  • अब इस पेज में आप सभी को अपना आधार कार्ड का विवरण भरना होगा, आधार कार्ड का विवरण डालने के पश्चात चेक ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अब आप के सामने एक फार्म वाला पेज खुल जाएगा जहां पर आप सभी को आप से संबंधित पूंछे गए सभी जानकारियों को सही से भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022-23 की नई लिस्ट कैसे देखें?

  • सर्व प्रथम ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in के होमपेज पर चले जाएं।
  • आप को एक ऑप्शंस Stakeholders दिखेगा इस ऑप्शन के अंदर IAY/PMAYG Benefici ary दिखेगा आप को इस ऑप्शंस पर क्लिक करना है ।
  • इस पेज पर आप को एक सर्च बॉक्स दिखेगा लेकिन आप को Advanced Search के ऑप्शंस पर क्लिक करना है ।
  • अब आप के सामने एक नया पेज दिखेगा जिसमें आप को सभी आवश्यक जानकारियों को भरना अनिवार्य है जैसे:- आवेदक (लाभार्थी) का जिला ,संभाग ,पंचायत के अंदर आवेदक का ग्राम पंचायत इन सभी जानकारियों को भरने के बाद Search के ऑप्शंस पर क्लिक करना है।
  • अब आप के सामने प्रधान मंत्री आवास योजना की सम्पूर्ण लिस्ट खुल जाएगी आप इस सूची में लाभार्थी का नाम देख सकते हैं ।
  • यदि आप अपने नाम से प्रधान मंत्री आवास योजना की सूची देखना चाहते हैं तो जब आप अपने जिले का नाम ,अपना संभाग ,अपने ग्राम पंचायत में अपना पंचायत चुनते हैं वहीं पर आप को Search By Name के बॉक्स पर अपना नाम भरने के बाद Search के विकल्प को चुनें ।

पीएम आवास योजना झारखंड का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Nombre):-

पीएम आवास योजना झारखंड 2023 इस योजना के अंतर्गत झारखंड के नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलना है इस योजना से संबंधित सभी जानकारी इस ब्लॉग में आप को दिया गया है इसके बावजूद यदि आपके मन में कोई और सवाल हो कोई और जानकारी जानना चाहते हो या फिर कोई शिकायत करना चाहते हो यह आवेदन से संबंधित कोई समस्या आती हो तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं हेल्पलाइन नंबर है :- 1800-11-6446


अन्य पढ़ें :-


FAQ

  1. Q.प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम तिथि कब तक है?

    केंद्र सरकार के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है ।

  2. Q.प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना पैसा मिलेगा 2023?

    प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत अनुदान की राशि ₹1,20,000 की राशि प्राप्त होंगी ।

  3. Q.प्रधानमंत्री आवास योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?

    (1) प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लाभार्थी द्वारा पहले न लिया गया हो इसका प्रमाण पत्र (2) आवेदक का आधार कार्ड (3) आवेदक का राशन कार्ड (4) पटवारी या ग्राम सेवक की रिपोर्ट (5) आवेदक की 2 पासपोर्ट साइज फोटोज (6) लाभार्थी के पास किसी भी प्रकार के वाहन न होने का प्रमाण पत्र।

  4. Q.प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है?

    प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक ही इस योजना के लाभार्थी होंगे ।

5/5 - (4 votes)

Leave a Comment