झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना 2023 (Jharkhand Agri Smart Gram Yojana in Hindi)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना 2023 क्या है?, गांव का विकास, लाभार्थी कौन होंगे, अधिकारिक संपर्क नंबर क्या है, अधिकारिक वेबसाइट क्या है (Jharkhand Agri Smart Gram Yojana in Hindi)


राज्य सरकार के द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाए जा रहे हैं, एकबार फिर झारखंड राज्य में सरकार के द्वारा ग्राम विकास के उद्देश्य से बजट पेश करते समय झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना (Agri Smart Village Scheme) की घोषणा की गई है, इस योजना को वित्त मंत्री। इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकास को ओर ले जाने की कोशिश की जाएगी व ग्रामीण क्षेत्रों को स्मार्ट बनाने का सफल प्रयास किया जाएगा ।

Jharkhand Agri Smart Gram Yojana in Hindi
Jharkhand Agri Smart Gram Yojana in Hindi

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना 2023 (Jharkhand Agri Smart Gram Yojana in Hindi)

योजना का पूरा नामझारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना (Agri Smart Village Scheme)
घोषणा की तिथिमार्च 2022
राज्यझारखंड
किसके द्वारा लांच किया गयाझारखंड के वित्त मंत्री के द्वारा
कितने गावों का चयन100 गांवों का चयन किया जाएगा
लाभार्थीगरीब किसान
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों का विकास
हेल्पलाइन नंबरउपलब्ध नहीं

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना क्या है (What is Jharkhand Agri Smart Gram Yojana)

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के साथ ही गांवों को स्मार्ट बनाने की कोशिश की जाएगी, वर्ष 2022 में झारखंड राज्य सरकार के द्वारा राज्य का बजट पेश करते हुए Jharkhand Agri Smart Gram Yojana की घोषणा की थी, इस योजना के जरिए गांवों को विकसित और स्मार्ट बनने की कोशिश की जाएगी

गांवों में विकसित की जाएगी सुविधाएं

सरकार के द्वारा एग्री स्मार्ट ग्राम योजना को प्राथमिकता दी जा रही है ,जिन गांवों का चयन ( JASVS ) के अंतर्गत किया जाएगा उन सभी गांवों को इतने अच्छे से विकसित करने का सफल प्रयास किया जाएगा की, उन गांवों को देश के एग्री स्मार्ट ग्राम के रूप में पेश किया जा सके ।

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना उद्देश्य

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारियां प्राप्त होंगी जिससे किसान इन खेती के यंत्रों का उपयोग कर पाएंगे साथ ही एग्री स्मार्ट ग्राम योजना का उद्देश्य गांवों को एग्री स्मार्ट बनाना जिसके अंतर्गत किसानों को आधुनिक खेती के बारे में शिक्षित कर खेती को स्मार्ट तरीके से करके कृषि को बढ़ावा देना है ।

कृषि के लिए आज के समय में कई उपकरण उपलब्ध हैं जिनका उपयोग कर अधिक मात्रा में कृषि से लाभ लिया जा सकता है ,लेकिन इन उपकरणों का उपयोग कैसे करना है, इस बारे में किसानों को जानकारी न होने के कारण किसान पुराने पद्धति से खेती करते आ रहे हैं, जिसके फल स्वरूप किसानों को खेती से लाभ न होने के कारण किसान खेती करना काम कर रहे हैं इससे किसानों को आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है ।

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त होंगी ।
  • खेती के नए उपकरणों का उपयोग करना किसानों को सीखने को मिलेगा ।
  • खेतों में पानी की कमी को दूर करने के लिए उपकरण लगाए जाएंगे जिसके माध्यम से सिंचाई पद्धति आसान होंगी व खेत हरिभरी रहेंगी ।
  • छोटे किसानों को पशु जैसे:- गाय और बकरियां भी दी जाएंगी ।
  • मत्स्य पालन व पशुपालन पर भी सरकार के द्वारा ध्यान दिया जाएगा ।
  • 24 घंटे बिजली की सुविधा जिसके माध्यम से खेतों के पास बिजली की सुविधा भी होगी सरकार के द्वारा इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा ।
  • किसानों को फसलों व खादों के बारे में सही जानकारियां प्रदान की जाएंगी ।
  • अनाज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने और ले जाने के लिए सस्ते और अच्छे परिवहनों की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
  • अनाज की अधिक से अधिक मात्रा में उपज होगी जिससे किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी ।

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना पात्रता

  • लाभार्थी किसान का झारखंड राज्य का निवासी होना अनिवार्य है ।
  • लाभार्थी किसान के पास खेती के लिए जमीन का होना आवश्यक है ।
  • लाभार्थी पशु पालक और किसान दोनों ही हो सकते हैं ।

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र की प्रति
  • आय प्रमाण पत्र की प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • संपर्क (मोबाइल) नंबर
  • जीमेल आईडी

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना आवेदन

सरकार के द्वारा इस योजना से संबंधित आवेदन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अभी तक साझा नहीं की गई हैं, सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी इस योजना के लिए साझा करने पर इस लेख में सारी जानकारियां अपडेट कर दी जाएंगी ।

अधिकारिक वेबसाईटअभी जारी नहीं की गई है
होमपेजक्लिक करे

अन्य पढ़ें –

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment